इलाहाबाद का जमना नदी पर बना नया पुल ।
शहंशाह अकबर ने कहा था कि ये संसार एक पुल है, जिस पर हम ठहरने के लिए गुज़र जाने के लिए आये हैं । पुल पर कोई ठहरता नहीं । सिवाय खुद पुल के ।
मोबाईल कैमेरे से ली गई तस्वीर ।
अब sms के ज़रिए पाईये ताज़ा पोस्ट की जानकारी

1 टिप्पणियां:
आप इलाहाबाद कब गये थे जनाब? चित्र नये पुल का है, मतलब ३ साल के अंदर ही गये हैं। छिप-छिपकर चले जाते हैं, बिना बतायें। हा॰॰हा॰॰हा॰॰हा
Post a Comment