Friday, September 7, 2007

अफलातून जी की पोस्‍ट से हुआ है रेडियोनामा का आग़ाज़

प्रिय मित्रो
रेडियोनामा पर औपचारिक रूप से आज आरंभ कर दिया गया है ।
अफलातून जी ने इस पर अपनी एक पोस्‍ट डाली है जिसका शीर्षक है--रेडियो आशिक़ भगवान काका ।

रेडियोनामा रेडियो की बातों और यादों का ब्‍लॉग है । यानी रेडियो विमर्श का ब्‍लॉग
इस ब्‍लॉग के बारे में मैंने अपने इसी ब्‍लॉग पर एक पोस्‍ट लिखी थी । जिसमें रेडियोनामा की योजनाओं के बारे
में विस्‍तार से बताया गया है । ।
इसे आप यहां पढ़ सकते हैं ।

रेडियोनामा एक सामूहिक ब्‍लॉग है । इसे आप सभी के सहयोग की जरूरत है ।
आप भी इससे जुड़ सकते हैं ।
बहुत स्‍वागत ।

अब sms के ज़रिए पाईये ताज़ा पोस्‍ट की जानकारी

7 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari September 8, 2007 at 1:47 AM  

बधाईयाँ और अनेकों शुभकामनायें.

अफ़लातून September 8, 2007 at 3:04 AM  

युनुस भाई ,समूह चिट्ठे का नाम 'रेडियोवाणी' है या 'रेडियोनामा'?

अनूप शुक्ल September 8, 2007 at 7:38 AM  

बधाई! शुभकामनायें!

Dr Prabhat Tandon September 8, 2007 at 12:37 PM  

चलिये इसी बहाने हम भी जुडते हैं आपसे और रेडियो से भी ! बधाई !

Poonam September 8, 2007 at 7:50 PM  

बहुत बधाई और शुभकामना

इरफ़ान September 9, 2007 at 2:37 AM  

अरे आपने अफ़लातून जी की बात पर ग़ौर नहीं किया?

yunus September 9, 2007 at 5:43 AM  

भाई नाम तो रेडियोनामा है । पर रेडियोवाणी के नशे में ग़लत छप गया था ।
ठीक कर लिया है

Post a Comment

परिचय

संगीत का ब्‍लॉग । मुख्‍य-रूप से हिंदी-संगीत । संगीत दिलों को जोड़ता है । संगीत की कोई सरहद नहीं होती ।

Blog Archive

ब्‍लॉगवाणी

www.blogvani.com

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP