Tuesday, November 20, 2007

जब कभी बोलना वक्‍त पर बोलना, मुद्दतों बोलना मुख्‍तसर बोलना--हरिहरन की आवाज़ में ये ग़ज़ल

रेडियोवाणी पर पिछले कुछ दिनों से ग़ज़लों का ख़ुमार चढ़ा है । आपको याद होगा हमने भूपेंद्र सिंह की कई ग़ज़लों आपको सुनवाईं । कुछ फिल्‍मी गीत भी सुनवा दिये । आज एक बहुत ही मौज़ूं/प्रासंगिक ग़ज़ल पेश है । अफसोस ये है कि मुझे इसके शायर का नाम पता नहीं चल सका । इस ग़ज़ल को हरिहरन ने अपने एक अलबम में शामिल किया था । देखिए ये रहा इस अलबम का कवर पेज ।


ग़ज़ल सुनवाने से पहले आपको हरिहरन के बारे में कुछ बता दिया जाए । हरिहरन कर्नाटक संगीत के दो महान कलाकारों श्रीमती अलमेलु और एच ए एस मणि के बेटे हैं । बचपन से ही कर्नाटक संगीत के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनकी ट्रेनिंग हुई है । जगजीत सिंह और मेहदी हसन से प्रभावित रहे हरिहरन को सुर सिंगार प्रतियोगिता में गाते देखकर संगीतकार जयदेव ने मुजफ्फर अली की फिल्‍म गमन में मौका दिया । जहां उन्‍होंने शहरयार की एक गजल गाई--अजीब सानेहा मुझ पर गुजर गया यारो । जिसे आगे चलकर रेडियोवाणी पर प्रस्‍तुत किया जायेगा ।

फिल्‍म रोजा के बाद उनका और ए आर रहमान का साथ शुरू हुआ । और रहमान ने हरिहरन से कुछ नर्मोनाजुक गीत गवाए । हरिहन बेहद प्रयोगधर्मी और विविध रंगी हैं । एक तरफ आपको वो शॉल ओढ़े शास्‍त्रीयता के साथ ग़ज़लें गाते मिलेंगे तो दूसरी तरफ वो पॉप म्‍यूजिक में भी सक्रिय दिखेंगे और fusion में भी । आपको colonial cousins तो याद होगा ही ना । खैर चलिए फिर से लौटें इस गजल की तरफ ।

इस ग़ज़ल का एक एक शेर अनमोल है । बहुत ही गहरी बात कही गयी है इसमें । फिर संगीत संयोजन भी कमाल का है । हरिहरन ने अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि इसमें उन्‍होंने पश्चिमी संगीत वाले blues रचने की कोशिश की है । ग़ज़लों में blues. ख्‍याल अच्‍छा है । नतीजा भी अच्‍छा है ।

इस ग़ज़ल का ऑडियो चढ़ाने का धीरज नहीं हुआ । आगे मौका आने पर जरूर आपके लिए इसका ऑडियो भी पेश करूंगा ।
फिलहाल तो काम चलाईये इस वीडियो से । दिलचस्‍प बात ये है कि इसकी रचना प्रक्रिया के बारे में भी हरिहरन ने कुछ बातें कहीं हैं जो मुझे you tube पर मिल गयीं । वो भी जरूर सुनिएगा ।




जब कभी बोलना वक़्त पर बोलना
मुद्दतों बोलना मुख़्तसर बोलना

डाल देगा हलाक़त में इक दिन तुझे
ऐ परिन्दे तेरा शाख़ पर बोलना

पहले कुछ दूर तक साथ चल के परख
फिर मुझे हमसफ़र हमसफ़र बोलना

उम्र भर को मुझे बेसदा कर गया
तेरा इक बार मूँह फेर कर बोलना

मेरी ख़ानाबदोशी से पूछे कोई
कितना मुश्किल है रस्ते को घर बोलना

क्यूँ है ख़ामोश सोने की चिड़िया बता
लग गई तुझ को किस की नज़र बोलना


और यहां हरिहरन आपको बता रहे हैं इस अलबम के बारे में ।



अगर आप में से किसी को इस ग़ज़ल के शायर का नाम पता हो तो जरूर बताईये । हम ऐसे ज़हीन शायर को सलाम करते हैं । चलते चलते एक बात । राजेंद्र जी ने याद दिलाया कि कानपुर निवासी हरमंदिर सिंह हमराज का 19 नवंबर को जन्‍मदिन था । मुझे पता ही नहीं था । हमराज से संगीत प्रेमी अच्‍छी तरह परिचित हैं । उन्‍होंने हिंदी फिल्‍म गीत कोश का निर्माण किया है । जिसमें शुरूआत से लेकर अब तक की सारी फिल्‍मों के रिकॉर्ड नंबर, गानों की सूची, कलाकारों के नाम वगैरह सब शामिल हैं । ये बेहद श्रमसाध्‍य और thankless काम था । पर एक जुनून है जो उन्‍हें इस रास्‍ते पर लगाए हुए था ।
उनकी श्रृंखला इस तरह से है--
पहली वॉल्‍यूम-- सन 1931 से 1940 तक के गीत
दूसरी वॉल्‍यूम-- सन 1941 से 1950
तीसरी वॉल्‍यूम--सन 1951 से 1960
चौथा वॉल्‍यूम--सन 1961 से 1970
पांचवा वॉल्‍यूम--सन 1971 से 1980

इसके अलावा उनके कई अन्‍य पब्लिकेशन भी हैं । जिनका ताल्‍लुक फिल्‍मों के इतिहास से है ।
हमराज़ के बारे में रेडियोनामा पर जल्‍दी ही एक पूरी पोस्‍ट प्रस्‍तुत की जाएगी । फिलहाल ये रहा उनका पता और ई मेल संपर्क । अगर आप उनके गीत कोश मंगाना चाहते हैं तो यहां संपर्क कीजिए--

Street address :
H.I.G. - 545, Ratan Lal Nagar,
Kanpur 208 022 [U.P.] India

E-mail address :
hamraaz18@yahoo.com

रेडियोवाणी परिवार हरमंदिर सिंह हमराज को जन्‍मदिन की मुबारकबाद पेश करता है ।
रेडियोनामा पर उनके परिचय की पोस्‍ट का इंतज़ार कीजिए ।


चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: जब-कभी-बोलना, हरिहरन, हरमंदिर-सिंह-हमराज, harmandir-singh-hamraz, filmi-geetkosh, colonial-cousins, hariharan, jab-kabhi-bolna,


Technorati tags:
, ,,,,,,

अब sms के ज़रिए पाईये ताज़ा पोस्‍ट की जानकारी

9 टिप्‍पणियां:

डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल November 20, 2007 at 5:17 PM  

Yoonus Bhai, The Ghazal is by Tahir Farhaz.
This, indeed is a wonderful Ghazal.

Srijan Shilpi November 20, 2007 at 5:36 PM  

* मुद्दतों बोलना मुख़्तसर बोलना

- मुद्दतों सोचना मुख़्तसर बोलना

शुक्रिया, सुनवाने के लिए युनूस भाई। वाकई ग़ज़ल बहुत सुन्दर है।

Parul November 20, 2007 at 10:55 PM  

gazal acchi lagi ,haalanki inkii puuraani gazlon key aagey ye sun kar utna mazaa nahi aaya magar fir bhii hariharan kii makhmali aavaaz key jaadu se bach paana naamumkin hai...shukriyaa yunus jii.....

पुनीत ओमर November 21, 2007 at 3:47 AM  

gajal wakai achhi hai. aur usse bhi achha laga bina kisi laag lapet ke, apka bat ko kahne ka andaj. sach kahun to apko padhne ke bad kuchh bhi kahne aur kuchh bhi puchhne ke liye bachta hi nahi.. siway ek shabd ke.. dhanyavad.

ज्ञानदत्त पाण्डेय | Gyandutt Pandey November 21, 2007 at 4:39 AM  

ओह यूनुस, मुझे तो कई शब्द समझ नहीं आये। पर मैं आपसे उनके अर्थ लिखने की जिद नहीं करूंगा। उल्टे मुझे ही उर्दू के शब्द सीखने चाहियें।
कोई पुस्तक बता सकते हैं कोई सज्जन?

Manish Kumar November 24, 2007 at 6:30 AM  

हरिहरण मेरे चहेते गायकों में से नहीं हालांकि इन्होंने कुछ बेहतरीन ग़ज़लें गाईं हैं। वैसे इस ग़ज़ल का हर शेर तारीफ के काबिल है। शुक्रिया इस प्रस्तुति का।

वही,  November 24, 2007 at 6:31 AM  

पाण्डेय जी,

भला आप जैसे ’ नेटजीवी’ प्राणी को traditional 'पुस्तक’ की क्या ज़रूरत ?

क्यों नहीं ’नेट’ पर ही जुगाड़ते; मसलन :

http://www.geocities.com/urdudict/

( ढूँढेंगे तो और भी बहुत कुछ मिलेगा )

- "वही"

ABHA PARYA June 4, 2019 at 1:09 AM  

मैं हरिहरन साहब पर ph.d कर रही हूं । कृपया मुझे हरिहरन साहब पर कोई किताब हो तो बताए ।

Post a Comment

परिचय

संगीत का ब्‍लॉग । मुख्‍य-रूप से हिंदी-संगीत । संगीत दिलों को जोड़ता है । संगीत की कोई सरहद नहीं होती ।

Blog Archive

ब्‍लॉगवाणी

www.blogvani.com

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP