गीतकार आनंद बख्शी के गाए गीतों पर आधारित पॉडकास्ट
रेडियोवाणी के एक साल पूरे होने पर मैंने कहा था कि इस साल कोशिश ये रहेगी कि आपको कुछ पॉडकास्ट अपनी आवाज़ में भी सुनवाए जाएं । तो लीजिए इस कड़ी में आपको सुनवा रहा हूं आनंद बख्शी के गाए गीतों पर केंद्रित ये पॉडकास्ट ।
लेकिन इससे पहले कुछ और बातें करना चाहता हूं ।
रेडियोवाणी और रेडियोनामा दोनों पर हम पॉडकास्ट पर थोड़ा और ज़ोर देना चाहते हैं । रेडियोनामा पर जल्दी ही आप रेडियोसखी ममता सिंह की आवाज़ में मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास निर्मला का वाचन सुनेंगे । आप सोचेंगे कि निर्मला ही क्यों । दरअसल कुछ बरस पहले विविध भारती के लिए रेडियोसखी ममता सिंह ने निर्मला का वाचन किया था जिसे देश-विदेश के श्रोताओं ने बहुत सराहा था । अफ़सोस ये है कि उस समय उसकी कोई कॉपी विविध भारती के संग्रहालय में सुरक्षित नहीं रखी जा सकी । इस तरह से एक शुरूआत भी होगी और एक डेटाबेस भी बनेगा । उम्मीद करूं कि हम ऐसी व्यवस्था कर पाएंगे कि इन तमाम कडियों को आप डाउनलोड भी कर पाएं । अगर आपके मन में कोई ऐसी आकार में छोटी कृति है और जिसे लेकर कॉपीराइट का कोई इशू नहीं बनता, तो सुझाएं । जल्दी ही रेडियोनामा और रेडियोवाणी पर मैं और रेडियोसखी ममता सिंह दोनों ही कुछ कृतियों का वाचन आरंभ करेंगे ।
अपनी राय देकर इस मुद्दे को आगे बढ़ाएं । ताकि जल्दी ही काम शुरू करें ।
तो चलिए फिलहाल आनंद बख्शी की गायकी पर केंद्रित ये पॉडकास्ट सुनें ।
अब sms के ज़रिए पाईये ताज़ा पोस्ट की जानकारी
11 टिप्पणियां:
अरे भाई शोले की क़व्वाली तो पूरी सुनवा देते . आनंद बक्षी के गाए और गीत तो हमारे पास है, यही क़व्वाली नही है.
जी मुझे पता था कि ये सवाल उठेगा । ये टीज़र था । जल्दी ही आ रही है शोले की ये पूरी कव्वाली
Huzoor, aapki awaz to bilkul Amin Sayani jaisi lagti hai.
मजा आ गया, आपके विविध भारती के कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग हो सकती है क्या?
Sir,
I used to listen to your show on vividh barati at night everyday. Felt great to hear your wonderful voice again.
Thanks,
Aditya
कृतियों के वाचन पॉडकास्ट करने का विचार उत्तम है।
प्रेमचंद के उपन्यास प्रेमा का भी वाचन किया जा सकता है जिसका महत्व कई अर्थों में है जैसे यह प्रेमचन्द का पहला उपन्यास माना जाता है इसीलिए इसका आकार भी सबसे छोटा है।
निर्मला को तो दूरदर्शन पर धारावाहिक के रूप में प्रस्तुत किया जा चुका है पर प्रेमा को नहीं।
प्रेमा उर्दू में भी है जिसका नाम हमख़ुर्बान या ऐसा ही कुछ है इससे उर्दू साहित्य प्रेमी भी इससे जुड़ेगें।
प्रेमचंद की रचनाओं के साथ-साथ ऐसे और भी पोडकास्टस का इंतज़ार रहेगा,
ham to pehli baar aapki avaaz sun rahey hain :}....mamtaa ji ke podcast ka besabri se intzaar rahegaa,,,shubhkaamnaayen
WOW बड़िया आइडिया।
aapka podcast sunte sunte light chali gayi. mamla shole ki qawaali tak pahuuncha tha.comment ups ke sahare likh raha hoon
behtareen prastuti maza aaya.
Post a Comment