Thursday, May 29, 2008

ऐ दिल कहां तेरी मंजिल-फिल्‍म माया

रेडियोवाणी पर हम सलिल दा को अकसर विकलता से याद करते रहे हैं । सलिल दा हमारे आराध्‍य हैं । मुझे हमेशा से लगता रहा है कि सलिल दा जैसा प्रयोगधर्मी संगीतकार हिंदी फिल्‍म संगीत में दूसरा नहीं हुआ । आज मैं आपको जो गीत सुनवा रहा हूं वो अपनी हर पहलू के लिहाज से अनमोल है । आप पाएंगे कि लता मंगेशकर की आवाज़ का उपयोग इस गाने में केवल आलाप के लिए किया गया है । और इस आलाप की intensity देखते ही बनती है । कोरस का इस गाने में नायाब इस्‍तेमाल है ।

सलिल दा ने अपने कई गीत विदेशी ट्यून्‍स पर बनाए हैं । लेकिन आज के संगीतकारों की तरह ट्यून्‍स को कॉपी नहीं किया । उन्‍होंने इन धुनों को अपने प्रयोगों में ढाला और उनसे जो कुछ तैयार हुआ, उसमें भारतीयता भी थी और रचनात्‍मकता का चरम भी । इस गाने को मैं गिटार के चलन और बहुत ही गाढ़े कोरस के लिए याद करता हूं ।

ढलती शाम की immortal sadness का गीत है ये । मुझे लगता है कि शाम चिरन्‍तन उदासी का नाम है । और बेहद सांद्र उदासी के क्षणों में हमें एक 821401_DV_M_F कंधे की ज़रूरत पड़ती है, जिसे हम अपने आंसुओं से भिगा सकें । इस गाने के कंधे पर सिर रखकर आप अपनी सारी उदासी धो सकते हैं । वैसे भी मजरूह सुल्‍तानपुरी का ये गीत उदासी से लड़ने का ही गीत है । 1961 में आई फिल्‍म 'माया' का ये गीत अपनी रचना, संगीत-रचना और गायकी में बेमिसाल । इसे द्विजेन मुखर्जी और लता मंगेशकर ने गाया था । इसे देव आनंद और माला सिन्‍हा पर फिल्‍माया गया है । आगे चलकर मुमकिन है कि फिल्‍म 'माया' के कुछ और गीत आपको सुनवाए जाएं ।


ऐ दिल कहां तेरी मंजिल ।

ना कोई दीपक है, ना कोई तारा है, गुम है ज़मीं, दूर आसमां

( लता का विकल आलाप और बेहतरीन कोरस )

किसलिए मिल मिल के दिल टूटते हैं

किसलिए बन बन महल टूटते हैं

किसलिए दिल टूटते हैं

पत्‍थर से पूछा, शीशे से पूछा ख़ामोश है सबकी ज़बां ।

ऐ दिल कहां तेरी मंजिल ।।

ढल गये नादां वो आंचल के साए

रह गए रस्‍ते में अपने पराए

रह गए अपने पराए

आंचल भी छूटा, साथी भी छूटा, ना हमसफ़र, ना क़ारवां

ऐ दिल कहां तेरी मंजिल ।।

अब sms के ज़रिए पाईये ताज़ा पोस्‍ट की जानकारी

13 टिप्‍पणियां:

sanjay patel May 29, 2008 at 5:31 PM  

युनूस भाई ये मेरे प्रिय गीतों में से एक है. सलिल दा के संगीत की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि वे भारतीय लोक संगीत और पाश्चात्य संगीत के अनूठे जानकार थे. वे साहित्यिक तबियत के इंसान थे (जागते रहो फ़िल्म उन्हीं की कहानी पर आधारित है)ध्यान से सुनियेगा उनकी रचनाओं को ... नैपथ्य में चलने वाला वाद्यवृंद हारमनी लिये होता है यानी जिस सुर पर गायक/गायिका गा रहे हैं या धुन कंपोज़ की गई है उससे कुछ अलग स्वरों की सृष्टि करता सा.वे हारमनी (संबधों की या डिज़ाइन वाली हारमनी नहीं)के बेज़ोड़ कारीगर थे.अनिल विश्वास ने मुझे बताया था कि वे सी.रामचंद्र के बाद सलिल चौधरी को ही सबसे प्रतिभा सम्पन्न संगीतकार मानते हैं.सलिल दा इप्टा से भी बरसों जुडे रहे और कई गीत उन्होंने बनाए जो इप्टा के पुराने लोगों को आज भी याद हैं.इस सुरीली संगीत-सर्जक को याद करने के लिये साधुवाद.

Ghost Buster May 29, 2008 at 6:40 PM  

लाजवाब गीत. कुछ गीत कितनी भी बार सुने जा सकते हैं. सलिल दा और सचिन देव बर्मन हमारे प्रिय संगीतकारों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. आपकी कमेंटरी भी जबरदस्त रही.

Ashok Pande May 29, 2008 at 8:02 PM  

बढ़िया गीत यूनुस भाई!

डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल May 29, 2008 at 8:13 PM  

इतना सुरीला गीत सुनवाने के लिए कोटिश: धन्यवाद यूनुस भाई. सलिल दा को याद करते हैं तो मुंह से बरबस निकल पडता है, जाने कहां गए वो लोग!
आपने इस गीत के सौदर्य को भी बखूबी बयान किया है.
शुक्रिया.

mamta May 29, 2008 at 11:13 PM  

ख़ूबसूरत गीत ।
वैसे पुराने गाने सुनने मे कितने मीठे लगते है ।
कभी भी सुने एक मधुरता सी घुल जाती है समां मे।

Harshad Jangla May 30, 2008 at 4:57 AM  

Yunusbhai
Wonderful song. See how the voice of Dwijen ji resembles with that of Hemantda.
Thanx.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

Harshad Jangla May 30, 2008 at 4:57 AM  

Yunusbhai
Wonderful song. See how the voice of Dwijen ji resembles with that of Hemantda.
Thanx.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` May 30, 2008 at 3:34 PM  

बढिया ! ये गीत सुनते ही " चल री सजनी अब क्या सोचे " गीत की याद आ गयी - सलिल दा के बँगाली गीत , लतादी के गाये मुझे अत्यँत
प्रिय हैँ !
उन्हेँ भी सुनवाइयेगा तो आनँद आयेगा ये गीत तो सुकुन दिला रहा है !- लावण्या

Harshad Jangla June 1, 2008 at 10:14 AM  

Lavanyaji
I am sure you are aware that "Chal ri sajni" was composed by SDB.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

Manish Kumar June 1, 2008 at 7:19 PM  

वाह ! बहुत ही प्यारा गीत लगता है ये मुझे... पर मेरा ध्यान हमेशा इससे पहले तक इसके बोलों पर ही ज्यादा रहा था।
इसके संगीत के बारे में आपकी और संजय भाई के विश्लेषण ने इस बात पर गौर करने पर मजबूर कर दिया।

ganand June 1, 2008 at 11:57 PM  

Yunus ji,
Aapke pichle post pe koi Anonymous" nam ke bhoot ne tabahi macha rakhhi hai, jara comments ka section dekhiye... aap jara us "Anonymous" bhoot ke pratikriyon ko apne tantrik mantra se bhagayie ...:-)

Sadar,
Guneshwar.

मीनाक्षी June 9, 2008 at 10:28 PM  

bahut pyara geet....vaise bhee old is gold... sadabahar... geet sunvane ka andaaz geet ko aur bhi madhur bana deta hai..

Post a Comment

परिचय

संगीत का ब्‍लॉग । मुख्‍य-रूप से हिंदी-संगीत । संगीत दिलों को जोड़ता है । संगीत की कोई सरहद नहीं होती ।

Blog Archive

ब्‍लॉगवाणी

www.blogvani.com

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP